10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंगु बन गयी हैं पंचायतें

* पंचायत प्रतिनिधियों के नियंत्रण में नहीं है विकास तंत्र * अधिकारों की मांग पर गोलबंद हो रहे पंचायत प्रतिनिधि बोधगया : गांवों में विकास की लौ जलाने के लिए जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि विवशता की आग में झुलस रहें हैं. जनप्रतिनिधि ग्रामसभा व आमसभा में उठनेवाले सवालों के जवाब भी नहीं दे पा […]

* पंचायत प्रतिनिधियों के नियंत्रण में नहीं है विकास तंत्र

* अधिकारों की मांग पर गोलबंद हो रहे पंचायत प्रतिनिधि

बोधगया : गांवों में विकास की लौ जलाने के लिए जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधि विवशता की आग में झुलस रहें हैं. जनप्रतिनिधि ग्रामसभा आमसभा में उठनेवाले सवालों के जवाब भी नहीं दे पा रहे. जनप्रतिनिधियों को अब सूझ नहीं रहा कि उनके नियंत्रण में क्या है ? मनरेगा, बीआरजीएफ वित्त आयोग के रुपयों से आधारभूत संरचना को दुरुस्त करने का काम हो या अन्य योजनाओं पर निगरानी इन्हें सबसे दूर कर दिया गया है.

जन वितरण प्रणाली हो या फिर आंगनबाड़ी केंद्र, इंदिरा आवास योजना हो या पेंशन वितरण या फिर खेतीगृहस्थी से जुड़ी योजना. त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का इससे कोई लेनादेना नहीं. अब तो स्कूलों के संयुक्त अकाउंट से भी मुखिया की भागीदारी खत्म हो गयी है. सिर्फ पंचायत सचिव के नाम से खोले गये बैंक अकाउंट के माध्यम से पंचायत शिक्षकों के रुपये मिल पायेंगे. जनप्रतिनिधि अब सर्वागीण विकास से दूर रहेंगे.

* अधिकार रैली में मांगेंगे हक

तीस सितंबर को पटना के गांधी मैदान में सूबे के पंचायत प्रतिनिधियों का जुटान होगा. पंचायती राज एक्ट लागू करने, पंचायत सरकार घोषित करने सहित विधायकों तथा सांसदों की तरह वेतन अन्य सुविधाएं बहाल करने की आवाज बुलंद की जायेगी. इससे पहले अन्य जिलों की तरह 24 अगस्त को गया में बिहार प्रदेश मुखिया संघ के प्रतिनिधि बैठक करेंगे. शनिवार को बोधगया में इसके लिए जिला मुखिया संघ की बैठक हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें