गया: झाझा से आनेवाली किऊल-झाझा-गया पैसेंजर ट्रेन में गुरुवार की रात हथियारों से लैस डकैतों ने धावा बोल दिया. छह से आठ की संख्या में आये डकैतों ने यात्रियों व कांवरियों से 15 मोबाइल, लगभग 30 हजार रुपये व सामान लूट लिये. इससे आक्रोशित यात्रियों ने मानपुर जंकशन पर एक घंटे तक ट्रेन रोक जम कर हंगामा किया. इसके बाद गया जंकशन पर यात्रियों ने अपने बयान दर्ज कराये. इसकी प्राथमिकी नवादा रेल थाने में दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, किऊल-झाझा-गया पैसेंजर वजीरगंज स्टेशन से छूटी, तो उसमें पहले से सवार डकैतों ने यात्रियों व कांवरियों से लूटपाट शुरू कर दी. पैमार स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही डकैत ट्रेन से उतर कर फरार हो गये.
इसके बाद 9 : 15 से 9 : 45 तक ट्रेन पैमार स्टेशन पर ही खड़ी रही. यहां से ट्रेन मानपुर जंकशन पहुंची, जहां यात्रियों ने ट्रेन रोक कर हंगामा शुरू कर दिया. यहां लगभग एक घंटे तक ट्रेन रुकी रही. देर रात 11 : 40 बजे ट्रेन गया जंकशन पहुंची. यहां भी यात्रियों ने हंगामा किया. गया रेल थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि 12 बजे रात में रेल थाने में पीड़ित यात्रियों व कांवरियों ने अपने बयान दर्ज कराये. उनके बयान प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नवादा रेल थाने को भेज दिये गये. उधर, नवादा के रेल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पीड़ित यात्रियों व कांवरियों से करीब 15 मोबाइल व करीब 30 हजार रुपये की लूट की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
पीड़ित कांवरियों ने बताया कि ट्रेन में छह से आठ की संख्या में डकैत आये थे. उन्होंने लगभग 40 लोगों के साथ लूटपाट की. इस दौरान ट्रेन में जीआरपी के छह जवान स्कॉर्ट कर रहे थे. लेकिन, वे किसी भी डकैत को पकड़ नहीं सके.