गया. भाजपा के बारे में नीतीश कुमार के कई बयानों की निंदा करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि महादलित मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अपमानित कर उन्हें पद से हटाने का पूरा गेम प्लान नीतीश कुमार का था. इसमें भाजपा कहां से आ गयी. नीतीश कुमार ने स्वयं स्वीकार किया है कि उन्होंने सीएम की कुरसी छोड़ कर गलती की थी.
इसके लिए उन्होंने जनता से माफी भी मांगी, फिर इसमें भाजपा का गेम प्लान कहां फेल हो गया? डॉ कुमार ने कहा कि विश्वासमत के एक दिन पहले ही भाजपा विधायकों ने एक महादलित मुख्यमंत्री को नीतीश कुमार व जदयू के कुछ नेताओं द्वारा लगातार अपमानित करने के विरोध में समर्थन देने की घोषणा की थी.
डॉ कुमार ने कहा कि भाजपा कमजोर, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित व महादलित लोगों के समर्थन व उनके हितों के लिए लड़ती रहेगी. अपने सिद्धांतों के तहत ही भाजपा ने मांझी को समर्थन देने की बात कही थी. डॉ कुमार ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में भाजपा का कोई गेम प्लान नहीं था. इसमें भाजपा एक्सपोज नहीं हुई है. नीतीश कुमार का आरोप गलत व बेबुनियाद है.