गया: नियमों को बनाने व उन्हें लागू करवानेवाले ही अगर उनका उल्लंघन करने लगे, तो फिर आम आदमी क्यों उनका पालन करे. बुधवार को शहर के जीबी रोड में नगर निगम के अधिकारियों ने सरेआम नयी ट्रैफिक नीति के नियमों का उल्लंघन किया.
उनके आदेश पर जीबी रोड में वन-वे ट्रैफिक नियम को तोड़ते हुए नगर निगम के कर्मचारियों के साथ जेसीबी मशीन, एक ट्रैक्टर व साथ में पुलिस की एक जीप पीर मंसूर रोड पहुंची. मंगलवार को इसी नियम का उल्लंघन करनेवाले 51 मोटरसाइकिल सवारों से 5100 रुपये फाइन के रूप में वसूले गये थे. लेकिन, नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा नियम तोड़ने पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. हालांकि, यह पहली घटना नहीं है.
जब भी कोई सरकारी गाड़ी जीबी रोड में कोतवाली थाने की ओर से प्रवेश करती है, तो उसे रोकने की हिम्मत किसी भी अधिकारी में नहीं होती. खुलेआम इस नियम का उल्लंघन किया जाता है. काश! गया के जिलाधिकारी का ध्यान भी इस ओर जाता, तो आम पब्लिक में यह संदेश जाता कि नियम-कानून सभी के लिए एक समान होते हैं.