इस बाबत गया जिले के सभी विधायक पटना पहुंच गये हैं. 1. शेरघाटी विधायक (जदयू) विनोद कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार को विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. वह जदयू पार्टी के निर्णय के साथ खड़े हैं. उनके नेता नीतीश कुमार ही हैं. 2. बाराचट्टी विधायक (जदयू) ज्योति मांझी ने बताया कि गुरुवार की शाम पटना आयी हूं. शुक्रवार को विधानसभा में भाग लूंगी. 3. टिकारी विधायक (जदयू) डॉ अनिल कुमार अपने मोबाइल फोन-9431821592 पर उपलब्ध नहीं मिले. उनके ड्राइवर ने फोन रिसीव किया और बताया कि विधायक जी पटना में हैं. 4. अतरी विधायक (जदयू) डॉ कृष्णनंदन यादव ने बताया कि वह पटना में हैं.
शुक्रवार को विधानसभा में भाग लेंगे. नीतीश कुमार के पक्ष में काम करेंगे. 5. बेलागंज विधायक (राजद) डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव का मोबाइल फोन 9431225444 स्विच्ड ऑफ मिला. उनके बेटे विश्वनाथ यादव ने बताया कि वह पटना में हैं. 6.गुरुआ विधायक (भाजपा) सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि वह पटना में हैं. गुरुवार की शाम सुशील कुमार मोदी के आवास पर आयोजित बैठक में भाग लेने जा रहे हैं. भाजपा एकजुट है. जदयू, राजद व कांग्रेस के विधायकों के टूटने की संभावना है. सीएम जीतनराम मांझी विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लेंगे. 7. बोधगया विधायक (भाजपा) डॉ श्यामदेव पासवान ने बताया कि वह पटना में हैं.
शुक्रवार को विधानसभा में उपस्थित होंगे. सीएम जीतनराम मांझी के पक्ष में वोट करेंगे. श्री मांझी महादलित परिवार से आते हैं. सभी विधायकों को मांझी सरकार का समर्थन करना चाहिए. साथ ही, दलित विधायकों से अपील है कि वे मांझी सरकार के पक्ष में वोट करें. 8. नगर क्षेत्र विधायक (भाजपा) डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि वह पटना में हैं. शाम में भाजपा विधायकों की बैठक होनेवाली है. इसमें लिये गये निर्णय के आलोक में काम किया जायेगा. 9. वजीरगंज विधायक (भाजपा) वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह पटना में हैं. भाजपा विधायकों की बैठक होनेवाली है. बैठक के बाद ही कुछ बातों पर बातचीत होगी.