शायद यही कारण है कि लड़कों की तुलना में लड़कियों की उपस्थिति ज्यादा रही. नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक 28,821 परीक्षार्थियों में 4,228 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. हालांकि जिला सूचना व जन-संपर्क पदाधिकारी का दावा है कि 28 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर प्राय: बसों व ट्रेनों में इतनी अधिक भीड़ रहती है कि लड़कियों व उनके अभिभावकों के लिए यात्र काफी दुष्कर साबित होता है. गया स्टेशन पर अमित कुमार ने बताया कि पटना से गया आने के क्रम में काफी तकलीफ हुई. ट्रेन में खड़े होने की भी जगह नहीं थी.