14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम सेंटर होने से लड़कियों को राहत

गया: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में लड़कियों ने काफी राहत महसूस की. इनका परीक्षा केंद्र दूर-दराज की बजाय जिला मुख्यालय में ही बनाया गया था. शायद यही कारण है कि लड़कों की तुलना में लड़कियों की उपस्थिति ज्यादा रही. नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक 28,821 परीक्षार्थियों में […]

गया: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में लड़कियों ने काफी राहत महसूस की. इनका परीक्षा केंद्र दूर-दराज की बजाय जिला मुख्यालय में ही बनाया गया था.

शायद यही कारण है कि लड़कों की तुलना में लड़कियों की उपस्थिति ज्यादा रही. नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक 28,821 परीक्षार्थियों में 4,228 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. हालांकि जिला सूचना व जन-संपर्क पदाधिकारी का दावा है कि 28 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर प्राय: बसों व ट्रेनों में इतनी अधिक भीड़ रहती है कि लड़कियों व उनके अभिभावकों के लिए यात्र काफी दुष्कर साबित होता है. गया स्टेशन पर अमित कुमार ने बताया कि पटना से गया आने के क्रम में काफी तकलीफ हुई. ट्रेन में खड़े होने की भी जगह नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें