Advertisement
गया कॉलेज के बायोटेक विभाग में चोरी
गया: गया कॉलेज परिसर स्थित बायोटेक विभाग के एक कमरे का ताला तोड़ कर शुक्रवार की देर रात चोरों ने पांच कंप्यूटर व अन्य उपकरणों की चोरी कर ली. शनिवार को बायोटेक विभाग का ताला खोलने के बाद चोरी का खुलासा हुआ. घटना की जानकारी होने पर रामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और […]
गया: गया कॉलेज परिसर स्थित बायोटेक विभाग के एक कमरे का ताला तोड़ कर शुक्रवार की देर रात चोरों ने पांच कंप्यूटर व अन्य उपकरणों की चोरी कर ली. शनिवार को बायोटेक विभाग का ताला खोलने के बाद चोरी का खुलासा हुआ. घटना की जानकारी होने पर रामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. इस घटना को लेकर बायोटेक के विभागाध्यक्ष अरविंद कुमार सिन्हा ने रामपुर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रामपुर थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि एक कमरे का ताला तोड़ कर चोरों ने कंप्यूटरों व अन्य उपकरणों की चोरी कर ली. लेकिन, सवाल है कि चोर बायोटेक विभाग में अंदर कैसे घुसा? विभाग के मुख्य दरवाजा पर ताला लगा था. अंदर घुसने के रास्तों की पहचान करने की कोशिश की गयी. लेकिन, उस रास्ते का खुलासा नहीं हो सका है. इस मामले की जांच की जा रही है.
इधर, इस चोरी को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला सचिव मणि कुमार, मगध विश्वविद्यालय प्रतिनिधि कुमार जितेंद्र, रिंकी भारती, शशि कुमार व राहुल दीक्षित ने गया कॉलेज में सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने बताया है कि गया कॉलेज में आये दिन तोड़-फोड़ व चोरी की घटनाएं हो रही हैं. उधर, छात्र समागम के उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया है कि दो जनवरी को भी गया कॉलेज के आइटी विभाग का शीशा तोड़ा गया था. उन्होंने गया कॉलेज में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement