गया: विद्युत विभाग के अधिकारियों के रवैये क्षुब्ध पंत नगर कॉलोनी के लोग 16 अगस्त को अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के सामने धरना देंगे. इसके पूर्व संध्या पर पांच बजे शहर के बाइपास स्थित मुहल्ले में बैनर-पोस्टर के साथ जुलूस निकालेंगे. ये निर्णय रविवार को पंत नगर कॉलोनी में मुहल्ला विकास समिति व विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति की बैठक में लोगों ने लिया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक विनोद कुमार ने बताया है कि इस कॉलोनी में करीब 300 लोग बिजली का कनेक्शन ले चुके हैं.
उन्होंने बताया कि सभी उपभोक्ता नियमित बिजली बिल भी जमा करते हैं. परंतु, लो वोल्टेज जैसी परेशानियों से सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में कई बार आवेदन बिजली विभाग के जीएम को भी दिया गया है. परंतु, समस्या का हल निकलता नहीं देख 25 जून को गया-बोधगया सड़क को जाम कर यातायात भी बाधित किया गया था. इस दौरान कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति ने 20 दिनों के अंदर नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन दिया था. लेकिन, एक माह बीतने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा. इसके कारण लोगों में रोष है.
उन्होंने बताया कि पांच अगस्त को इस समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद भी अगर 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर नहीं लगा तो 16 अगस्त के बाद से पंत नगर कॉलोनी के बिजली के उपभोक्ता कनेक्शन को कटवाने की तैयारी शुरू कर देंगे. इस बैठक में दिलीप कुमार सिन्हा, शंभु प्रसाद, अंकित मिश्र, विनोद कुमार सिन्हा, अनिल कुमार वर्मा, उमेश प्रसाद सिंह, महेश प्रसाद, अरविंद कुमार दास, शंभु साव, संजय राउत, ललन दूबे, मुकेश कुमार सिन्हा, दीपक कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.