इसमें कई छात्र-छात्रओं ने भाग लिया. जज की भूमिका में एएम कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ भृगुनाथ व नुसरत थीं. शिविर के दूसरे सत्र में बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के गुर सिखाये गये. कार्यक्रम की देखरेख ग्रुप लीडर धर्मेद्र कुमार ने की.
उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह डॉ फरासत हुसैन छात्र-छात्रओं को स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देंगे. इसके बाद सभी स्वयंसेवक पुलिस लाइन स्थित स्लम बस्ती में कपड़ों का वितरण करेंगे. दोपहर बाद रंगोली व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा. शिविर की बेहतरी में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जावेद अशरफ, पुष्पांजलि, गौतम, अमरेश, शुभम, सौरभ, संदीप, रत्नेश राय, सन्नी, विकास, विवेक सागर समेत अन्य की भूमिका सराहनीय रही है.