गया: नगर निगम परिसर में गुरुवार को हथियारों से लैस पांच लोगों ने जदयू नेता व पार्षद लालजी प्रसाद पर हमला कर दिया. हमलावरों ने जदयू नेता की पिटाई करने के बाद रिवॉल्वर दिखा कर जान से मारने की धमकी भी दी. वार्ड 22 के पार्षद लालजी प्रसाद ने सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सिविल लाइंस के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि कोतवाली थाने के रामधनपुर मुहल्ले के निवासी पूर्व वार्ड पार्षद अनिल शर्मा के अतिरिक्त चार अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है.
प्राथमिकी में पार्षद ने बताया है कि गुरुवार को अपराह्न् करीब तीन बजे निगम कार्यालय में बैठे थे, तभी अनिल शर्मा चार-पांच लोगों के साथ आये और खींच कर बाहर ले गये. इसके बाद अनिल शर्मा ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारी शिकायत के कारण ही संगत घाट अखाड़े में निर्माण कार्य की जांच करने पटना से अधिकारी आये थे. तुमको जान से मार देंगे. उन्होंने बताया कि विरोध करने पर अनिल शर्मा ने मारपीट की तथा रिवॉल्वर निकाल कर तान दिया. पार्षद ने बताया कि कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद वह चला गया.
क्या कहते हैं अनिल शर्मा
अनिल शर्मा नगर निगम के वार्ड 12 की पार्षद सुमित्र देवी के पति हैं. श्री शर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि पार्षद लाल जी प्रसाद द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने घटना की जो कहानी रची है, इसकी सच्चई नगर निगम कार्यालय के कर्मचारी व पदाधिकारी जान रहे हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में लालजी बाबू से मुलाकात हुई थी. वह गाजिर्यन के समान हैं. एक मामले को लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई, लेकिन, मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, रिवॉल्वर दिखाने जैसे कोई घटना नहीं हुई. पुलिस इस मामले की जांच कर लें, सारी सच्चई सामने आ जायेगी.