इनमें दो वैसे शिक्षक शामिल हैं, जिन्होंने अपना पारस्परिक तबादला कराया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश संख्या 13, दिनांक 05.01.2015 के आलोक में 3540 कोटि के नवनियुक्त प्रशिक्षित प्रारंभिक शिक्षकों से ऐच्छिक ट्रांसफर के लिए आवेदन मांगा गया था. 119 रिक्त पदों के विरुद्ध 361 शिक्षकों ने आवेदन दे रखा था. लेकिन, मात्र 89 का ही ट्रांसफर हो पाया. डुमरिया जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं होने के कारण ज्यादातर पद रिक्त रह गये.
Advertisement
89 प्रारंभिक शिक्षकों का हुआ तबादला
गया: प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) डॉ प्रियनंदन प्रसाद ने 3540 कोटि के 89 नवनियुक्त प्रशिक्षित प्रारंभिक शिक्षकों का ऐच्छिक ट्रांसफर किया है. इनमें दो वैसे शिक्षक शामिल हैं, जिन्होंने अपना पारस्परिक तबादला कराया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश […]
गया: प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के आलोक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) डॉ प्रियनंदन प्रसाद ने 3540 कोटि के 89 नवनियुक्त प्रशिक्षित प्रारंभिक शिक्षकों का ऐच्छिक ट्रांसफर किया है.
सबसे ज्यादा 23 शिक्षकों का ट्रांसफर गया नगर निगम में हुआ. बेलागंज व खिजरसराय में आठ-आठ, मानपुर, वजीरगंज व टिकारी में छह-छह, नगर प्रखंड में पांच, बोधगया, शेरघाटी व डोभी में तीन-तीन, गुरुआ, फतेहपुर, अतरी व नीमचकबथानी में दो-दो, बाराचट्टी, इमामगंज, डुमरिया, आमस, गुरारू, परैया व टनकुप्पा में एक-एक शिक्षक ट्रांसफर किये गये हैं. उन्होंने बताया कि गया जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर के लिए भी 250 से अधिक आवेदन आये है. सूची तैयार की जा रही है. सूची तैयार होते ही प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पास भेज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement