गया: बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से देश भर के 20 राज्यों में किड्स एथलेटिक्स प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में आठ से 12 वर्ष तक के बच्चे ही भाग ले सकेंगे. चयनित राज्य के एक शहर के 10 विद्यालयों में ही यह कार्यक्रम चलेगा. बिहार में इसके लिए गया जिले को चुना गया है. अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ की देखरेख में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा.
महासंघ की ओर से 27 व 28 जुलाई को दिल्ली में देश भर के राज्य समन्वयकों की एक बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें यह फैसला दिया गया. स्पोर्ट्स प्रोमोशन ऑगेनाइजेशन फॉर रीजनल ट्रांसफॉर्मेशन के अध्यक्ष सह किड्स एथलेटिक्स प्रोग्राम के राज्य समन्वयक अरुण कुमार ओझा ने बताया कि किड्स एथलेटिक्स प्रोग्राम दुनिया भर के 121 देशों में पहले ही लागू कर दिया गया. भारत में जमीनी स्तर पर इसे लागू करने के लिए राज्य समन्वयकों का चयन किया गया.
उन्होंने बताया कि दिल्ली में चले दो दिवसीय आयोजन में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के महासचिव सीके वॉल्सन, उपाध्यक्ष रवींद्र चौधरी व कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव मौजूद थे. जिले के 10 विद्यालयों में यह प्रोग्राम चलेगा. इसके मद्देनजर खेल प्रशिक्षकों के लिए अगस्त की आखिर में एक इंस्पेक्टर ट्रेनिंग कोर्स का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से बच्चों में खेल के प्रति लगाव बढ़ेगा व बेहतर परिणाम निकल कर सामने आयेंगे.