गया: अपहृत सहुद अहमद खां के परिजनों ने सोमवार को समाहरणालय के सामने धरना देकर इस मामले से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की. सहुद कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मुहल्ले के रसीद खां का बेटा है. वह मगध विश्वविद्यालय में पढ़ता था.
परिजनों ने आरोप लगाया कि दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. इस कांड के आरोपित अनुराधा नमक लड़की को भी पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. साथ ही आरोपित मिथिलेश सिंह से भी पूछताछ नहीं की गयी है.
इस धरने में कई राजनीतिक दलों व छात्र युवा संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान रसीद खां, परवेज आलम, इशरार अहमद खान, अशद परवेज, शाहिद खान व इबरारु द्दीन ने एसएसपी गणोश कुमार से मुलाकात कर सहुद कांड से जुड़े मुद्दों पर अपनी बातें रखी. इस धरने में जानकी पासवान, राजद महानगर अध्यक्ष चांद अंसारी, इकबाल, हुसैन खां, जसीम खां, वसीम नैयर, शाहिद खां, साबिर खां, मुन्ना चंद्रवंशी, विशाल कुमार, आनंद कुमार सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.