गया: जमुआवां पंचायत के धांधर गांव के आदर्श मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने की मांग गांववालों ने डीएम के समक्ष की. सोमवार को धांधर सहित आस-पास के गांव के लोग समाहरणालय पहुंचे और डीएम से मिल कर उन्हें पढ़ायी में होने वाली परेशानी बतायी. ग्रामीणों ने बताया कि धांधर गांव से सात किलोमीटर की दूरी पर हाइ स्कूल है.
वहां जाने वाले रास्ते में नदी, पहाड़ व नाले भी पड़ते हैं. ऐसे में गांव के बच्चे मिडिल स्कूल की शिक्षा के बाद आगे नहीं पढ़ पाते. धांधर मध्य विद्यालय के पास एक एकड़ छह डिसमिल भूमि है. डीएम ने ग्रामीणों को इस मामले को डीइओ से बात कर दूर करने का आश्वासन दिया.
नौडीहा में भी हुई मांग
खिजरसराय प्रखंड के नौडीहा मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बनाने को लेकर सोमवार को प्रगति किसान क्लब के सदस्यों ने डीएम को आवेदन दिया. इसमें नौडीहा पंचायत में एक भी उच्च विद्यालय नहीं होने के साथ ही नजदीक के विद्यालय से इसकी दूरी पांच किलोमीटर बतायी गयी है. आवेदन देने वालों में क्लब के समन्वयक रणधीर कुमार, सदस्य मुद्रिका रजक, कौशल्या देवी व अन्य लोग शामिल थे.