शेरघाटी: रंगलाल हाइस्कूल के खेल परिसर में आयोजित सत्यनाम सिंह मान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच नवयुवक क्लब, बाजीतपुर व आजाद स्पोर्टिग क्लब, सिहुली की टीमों के बीच खेला गया़ टॉस जीत कर बाजीतपुर के कैप्टन जय प्रकाश यादव ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
बाजीतपुर की पूरी टीम महज 14.1 ओवर में 97 रन बना कर आउट हो गयी. जवाब में खेलने उतरी सिहुली की टीम ने महज 10़.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 99 रन बना कर मैच को अपने नाम कर लिया. हैट्रिक लेनेवाले सिहुली के टिबलू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार किया गया. मैच में नन्हे खां व दीपक कुमार ने अंपायर की भूमिका निभायी है. मौके पर आयोजन समिति के सदस्य गुगून सिंह व विवेक सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद थे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच डे-नाइट खेला जाना है.