Advertisement
भूटान के प्रधानमंत्री तीर्थ यात्र पर बोधगया पहुंचे
बोधगया (बिहार) : भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोगबे आज गौतम बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया की तीर्थ यात्र पर पहुंचे. भूटान के प्रधानमंत्री के बोधगया पहुंचने पर केंद्रीय कौशल विकास, उद्यम, युवा एवं खेल राज्य मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने उनका स्वागत किया. अपनी पत्नी और 21 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ बोधगया पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री […]
बोधगया (बिहार) : भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोगबे आज गौतम बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया की तीर्थ यात्र पर पहुंचे. भूटान के प्रधानमंत्री के बोधगया पहुंचने पर केंद्रीय कौशल विकास, उद्यम, युवा एवं खेल राज्य मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने उनका स्वागत किया.
अपनी पत्नी और 21 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ बोधगया पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री ने महाबोधि मंदिर जाकर विशेष प्रार्थना की तथा महाबोधि वृक्ष के समीप आयोजित धार्मिक आयोजन में भाग लिया. इसी वृक्ष के नीचे बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई.
इस अवसर पर भूटान के प्रधानमंत्री ने कहा कि बोधगया पूरे विश्व के बौद्धों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण स्थल है. यह भूटान के लोगों के लिए विशेष आस्था वाला स्थल है और उनके देश के सभी लोग अपने जीवन में कम से कम एक बार यहां आने के इच्छुक रहते हैं.
उन्होंने कहा कि यहां आने वाले तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की बडी संख्या को देखते हुए भूटान और बोधगया के बीच हवाई सेवा पर्यटन मौसम में जारी रहेगा. इस अवसर पर सोनोवाल ने भूटान के प्रधानमंत्री को बोधि वृक्ष का एक पौधा उपहारस्वरूप भेंट किया. सोनोवाल ने कहा कि यह साल भूटान नरेश की 60वीं जयंती वाला वर्ष है और इस अवसर पर दोनों देशों के बीच रिश्ते और भी मजबूत होंगे. इस अवसर पर महाबोधि मंदिर प्रबंधक समिति के सदस्यों सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement