10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोठी थाने की कमान क्यामुद्दीन के हाथ

कोठी/इमामगंज: एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने मंगलवार को कोठी थानाध्यक्ष साजिद हुसैन का ट्रांसफर करते हुए पुलिस लाइंस में योगदान देने का आदेश दिया है. साथ ही, कोठी थाने की कमान सब इंस्पेक्टर मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी को सौंप दी. गौरतलब है कि कोठी की बिकोपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद जफरुल्ला खान की गिरफ्तारी के […]

कोठी/इमामगंज: एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने मंगलवार को कोठी थानाध्यक्ष साजिद हुसैन का ट्रांसफर करते हुए पुलिस लाइंस में योगदान देने का आदेश दिया है. साथ ही, कोठी थाने की कमान सब इंस्पेक्टर मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी को सौंप दी.

गौरतलब है कि कोठी की बिकोपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद जफरुल्ला खान की गिरफ्तारी के विरोध में काफी संख्या में लोगों ने इमामगंज-सलैया मुख्य सड़क को मंगलवार को जाम कर दिया. लोगों की मांग थी कि कोठी थानाध्यक्ष साजिद हुसैन का स्थानांतरण कर दिया जाये. जाम की सूचना पर शेरघाटी डीएसपी अजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर वीरेंद्र राय व इमामगंज थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, लोग नहीं माने. इधर, एसएसपी द्वारा लिये गये निर्णय से डीएसपी ने सड़क जाम कर रहे लोगों को अवगत कराया, तब लोग माने और सड़क से जाम हटाया.
महिला ने वापस ली अपनी शिकायत. जिस महिला की शिकायत को लेकर कोठी थाने की पुलिस ने एक्शन लिया और पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी की, मंगलवार को उसी महिला ने सुलह कर लिया. इस मामले में सरपंच संघ के अध्यक्ष पुतन खां ने बताया कि पूर्व मुखिया पर मारपीट का आरोप लगानेवाली महिला ने सुलह कर लिया है. उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.
क्या था मामला
सोमवार को महिला ने पूर्व मुखिया व उनके लड़कों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया था. इस मामले में थानाध्यक्ष ने आरोपित पूर्व मुखिया सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था. लेकिन, उनके समर्थकों ने इसका विरोध किया. इसी बीच रोड़ेबाजी व फायरिंग भी हुई थी. लोगों ने थाने का घेराव कर दिया था. लेकिन, वहां पहुंचे डीएसपी अजय कुमार सिंह ने बीच-बचाव कर लोगों को शांत कराया. पुलिस हिरासत में लिये गये पूर्व मुखिया सहित चारों लोगों को थाने से ही जमानत दे दी थी.
नये थानाध्यक्ष ने संभाला पदभार.
कोठी के नये थानाध्यक्ष के रूप में सब इंस्पेक्टर मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी ने मंगलवार को पदभार संभाल लिया. श्री अंसारी ने बताया कि कोठी नक्सलग्रस्त इलाका है. उनकी प्राथमिकता होगी कि इलाके में अमन-चैन का वातावरण बना रहे. कोठी थाने का इलाका झारखंड की सीमा पर स्थित है. इस कारण नक्सलियों की गतिविधियां बनी रहती हैं. नक्सलियों पर अंकुश लगाने के लिए आपसी समन्वय बना कर काम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके पहले वह डेल्हा, आमस व खिजरसराय थानों, चाकंद ओपी व सुहैल पिकेट की कमान संभाल चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें