14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये शिक्षकों के योगदान से पटरी पर लौटी पढ़ाई

गया: उत्क्रमित उच्च विद्यालय, दिग्घी (कोंच) में तीन नये माध्यमिक शिक्षकों के योगदान के बाद पढ़ाई पटरी पर लौट आयी है. नये शिक्षकों के योगदान करने के बाद स्कूल के छात्र-छात्रएं काफी खुश हैं. विद्यालय में विज्ञान शिक्षक के रूप में कमाल अशरफ, संस्कृत विषय के लिए अजित कुमार व सामाजिक विज्ञान के लिए अमरजीत […]

गया: उत्क्रमित उच्च विद्यालय, दिग्घी (कोंच) में तीन नये माध्यमिक शिक्षकों के योगदान के बाद पढ़ाई पटरी पर लौट आयी है. नये शिक्षकों के योगदान करने के बाद स्कूल के छात्र-छात्रएं काफी खुश हैं. विद्यालय में विज्ञान शिक्षक के रूप में कमाल अशरफ, संस्कृत विषय के लिए अजित कुमार व सामाजिक विज्ञान के लिए अमरजीत कुमार योगदान कर चुके हैं.

नये शिक्षकों का कहना है कि पहले उच्च विद्यालय के लिए शिक्षक नहीं होने के कारण पठन-पाठन सुचारु रूप से कर पाना काफी मुश्किल था, लेकिन अब बच्चों की पढ़ाई विषयवार शुरू कर दी गयी है. शिक्षकों ने विद्यालय के तदर्थ समिति के अध्यक्ष रामानुज कुमार से कहा है कि वह विद्यार्थियों के अभिभावकों को सूचित करें कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन व समय पर स्कूल भेजें.

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद रविदास का कहना है कि तीन नये शिक्षकों के योगदान के बाद हाइस्कूल में भी पढ़ाई ठीक से होने लगी है. पहले शिक्षकों की कमी के कारण काफी मुश्किल होता था. उन्होंने कहा कि गणित, अंगरेजी व हिंदी के माध्यमिक शिक्षकों के योगदान के बाद हाइस्कूल में पठन-पाठन पूरी तरह दुरुस्त हो जायेगा.

गौरतलब है कि इस विद्यालय को वर्ष 2011 में उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ था. विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार ने बताया कि उच्च विद्यालय में शिक्षक न होने के बावजूद इस वर्ष एक बैच दसवीं बोर्ड की परीक्षा पास कर चुका है. इसी विद्यालय परिसर में स्थित मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में विनोद रविदास समेत शिक्षक के रूप में उपेंद्र कुमार, रूबी कुमारी, पुष्पा कुमारी व दुधेश्वर कुमार कार्यरत हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद रविदास पर हाइस्कूल व मध्य विद्यालय (दोनों) की जिम्मेवारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें