बोधगया: मगध विश्वविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के चुनावी मैदान में 37 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. चुनावी दंगल में अध्यक्ष पद के लिए दो, उपाध्यक्ष के लिए चार, महासचिव के लिए पांच, संयुक्त सचिव के लिए पांच, सहायक सचिव के लिए तीन, कोषाध्यक्ष के लिए दो व कार्यकारिणी सदस्य के लिए 16 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है, जबकि स्क्रूटनी के दौरान अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किये दिनेश कुमार दिनकर का आवेदन को रद्द कर दिया गया.
चुनाव कार्यालय सचिव शैलेंद्र कुमार कांत ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अमितेश प्रकाश व सुधाकर सिंह ने नामांकन किये हैं. संघ के महासचिव के लिए नामांकन करने वालों में अक्षय कुमार, पारसनाथ उपाध्याय, प्रदीप कुमार, रामजी सिंह व सुधाकर सिंह शामिल हैं.
छह मई तक नाम वापसी की समय-सीमा तय की है. इसके बाद ही अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी. गौरतलब है कि पिछले चार टर्म से शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के महासचिव के रूप में आसीन अमरनाथ पाठक ने इस बार नामांकन नहीं किया है. उन्होंने बताया कि अब चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है.