Advertisement
लावारिस बैग ने दिन भर पुलिसवालों को नचाया
बोधगया : महाबोधि मंदिर परिसर से महज 50 गज की दूरी पर स्थित बीटीएमसी कार्यालय के पास शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे एक लावारिस बैग मिलने से लोग परेशान हो उठे. काफी देर तक बैग का दावेदार नहीं पहुंचा, तो मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मेटल डिटेक्टर, स्कैनर व श्वान दस्ते से […]
बोधगया : महाबोधि मंदिर परिसर से महज 50 गज की दूरी पर स्थित बीटीएमसी कार्यालय के पास शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे एक लावारिस बैग मिलने से लोग परेशान हो उठे.
काफी देर तक बैग का दावेदार नहीं पहुंचा, तो मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मेटल डिटेक्टर, स्कैनर व श्वान दस्ते से बैग की जांच करायी. पर, जांच के आधार पर पुलिस किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी. बाद में थक-हार कर बैग को एक सुरक्षित स्थान पर रख दिया गया. इसके बाद बैग की फिर से जांच करने के लिए सीआरपीएफ के दस्ते को भी लगाया गया.
सीआरपीएफ व पुलिस की जांच में मतभिन्नता पायी गयी. सीआरपीएफ के दस्ते का कहना था कि बैग में विस्फोटक हो सकता है, लेकिन जिला पुलिस की टीम का मानना था कि बैग में किसी तरह का मेटल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व वायर होने की आशंका नहीं है. इसके बाद बैग को निरंजना नदी ले जाया गया व उसके डिस्पोजल का प्रयास किया गया. बाद में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बैग को वापस लाकर बोधगया थाने में रख दिया गया.
एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि स्कैनर से जांच में पता चला है कि बैग में कपड़े आदि हो सकते हैं. दावेदार का इंतजार है. उधर, बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि बैगवाले की खोज हो रही है.
उसके आने पर खोला जायेगा. गौरतलब है कि बोधगया में इन दिनों बड़ी संख्या में बौद्ध श्रद्धालु व सैलानी आये हैं. इस कारण कयास लगाया जा रहा है कि बैग किसी यात्री का भी हो सकता है. पर, एक चर्चा यह भी है कि यह किसी व्यक्ति की शरारत भी हो सकती है. खबर लिखे जाने तक बैग का कोई दावेदार सामने नहीं आया और बैग थाने में ही था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement