उन्होंने कहा कि इसलाम में चरमपंथ की कोई गुंजाइश नहीं है. आतंकवाद को इसलाम से जोड़ा जाना निंदनीय है. आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. वह मंगलवार को प्लस टू कासिमी स्कूल के 88 वें स्थापना दिवस पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. बिहार अंजुमन तरक्की उर्दू के सचिव कयूम अंसारी ने कहा कि इसलाम में इल्म की बहुत अहमियत है. इसलिए हर मुसलमान पर शिक्षा फर्ज है. इनमें दीन के साथ-साथ दुनियावी तालीम भी जरूरी है.
Advertisement
इसलाम में चरमपंथ की गुंजाइश नहीं
गया: बिहार राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष व नाजिम इमारत-ए-शरिया मौलाना अनीसुर रहमान कासिमी ने कहा कि देश में हर हाल में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहना चाहिए. देश के हर धर्म, संप्रदाय व जाति के लोगों को बढ़-चढ़ कर अपना योगदान देना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसलाम में चरमपंथ की कोई गुंजाइश नहीं है. […]
गया: बिहार राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष व नाजिम इमारत-ए-शरिया मौलाना अनीसुर रहमान कासिमी ने कहा कि देश में हर हाल में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहना चाहिए. देश के हर धर्म, संप्रदाय व जाति के लोगों को बढ़-चढ़ कर अपना योगदान देना जरूरी है.
इस मौके पर सीरतुन्नबी सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. शहर के विभिन्न अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यो, सेवानिवृत्त शिक्षाविदों व शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया. प्लस टू कासिमी स्कूल व अंजुमन तरक्की उर्दू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की छात्र आयशा नौरीन ने नाअत-ए-पाक पढ़ कर की. स्कूल के सचिव प्रो सईद आलम व प्रो एहतेशाम खान ने आगत अतिथियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम को कारी अल्हाज मोइनुद्दीन कासिमी, प्रो. बद्दीउज्जमां, मुफ्ती सेहराब, मौलाना मो. रिजवान व स्कूल के सचिव प्रो.सईद आलम ने संबोधित किया. इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में कैसर शर्फुद्दीन, मसउद मंजर, प्रो गुलाम समदानी, डॉ फरासत हुसैन, डॉ एहतेशाम रसूल, डॉ मो एहतेशाम खान, डॉ मो हदीक, डॉ शाहिद रिजवी, डॉ शमसुल इसलाम, आले हसन, राबि हसन, मुजाहिदा हक, सैयद अनवर सबाउद्दीन, मो एजाबुल हसन खान, मो एजाज करीम खान, मो हामिद हुसैन, मो इमरान खान, मो जमीर उद्दीन खान, दीनाथ पांडे, मो इलियास अंसारी, कमालुद्दीन खान, वाली करीमी व मो शकील का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement