इसमें निर्णय किया गया था कि जनवरी में नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी, पर अब तक एमयू प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई कारगर पहल नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि अनुकंपा के आधार पर नौकरी की आस में बैठे कई परिवारों के युवकों में असंतोष बढ़ता जा रहा है.
पिछले दिनों कई युवकों द्वारा नौकरी की मांग के साथ एमयू मुख्यालय में आमरण अनशन भी किया गया था. इसके बाद एमयू प्रशासन के आश्वासन के बाद युवकों ने अनशन समाप्त किया था. अध्यक्ष ने बताया कि नियुक्ति को लेकर एमयू प्रशासन द्वारा मृत कर्मचारियों की वरीयता की जांच व अन्य तरह के जटिल नियम अपनाये जा रहे हैं. इसके कारण नियुक्ति की प्रक्रिया में विलंब हो रही है. अध्यक्ष ने इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग एमयू प्रशासन से की है.