वारिसलीगंज: स्थानीय बाइपास स्थित सभागार भवन में शुक्रवार को भाजपा का विधान सभा कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने जदयू पार्टी व सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर जम कर प्रहार किया. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्य सभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि समाज के वंचितों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की योजना जदयू की नहीं बल्कि भाजपा की थी. आने वाले दिनों में भाजपा प्रधानमंत्री का उम्मीदवार अतिपिछड़ों के नेताओं में से देने को तत्पर है. उन्होंने कहा कि बिहार का विकास में खुद ही अपनी पीठ थपथपा रहे नीतीश कुमार इतने एकांकी हैं कि सफलता का सारा श्रेय स्वयं लेना चाहते हैं.
जबकि कुशासन से सुशासन की ओर ले जाने में भाजपा उनसे कई गुणा अगली पंक्ति में है. लालू प्रसाद के 17 सालों के जंगलराज के खात्मे व जनताओं को जगाने का कार्य अकेले भाजपा करती रही. उन्होंने कहा कि मैं तो यह कह रहा हूं कि जदयू को मिलने वाली जीत में भाजपा का चेहरा छिपा हुआ है. इसकी पहचान आने वाले चुनाव में स्पष्ट हो जायेगा. सूबे के पूर्व नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि विश्वासघात की सजा आने वाले दिनों में जदयू को जरूर मिलेगी. जिस तरीके से सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने बगैर कोई वजह के गंठबंधन धर्म का उल्लंघन किया है बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.
हमारी पार्टी समभाव व बेहतर नीतियों के सहारे चलने वाली है. जिस बिहार को सींच कर मरू भूमि पर पेड़ लगाया. नीतीश कुमार इस पेड़ के फल को अकेले खाने की गलती कर गये. जिसकी सजा हर कीमत पर उन्हें मिलेगी. यहां के लोगों को सही और गलत की पहचान करने में धोखा नहीं खाते. पूरे राज्य की जनता घिनौने खेल से मर्माहत है. कुछ क्षण के लिए सूबे के मुखिया यह समझ रहे हैं कि उन्होंने विश्वासघात कर बेहतर कार्य किया है. परंतु गंठबंधन टूटने के अगले दिन से ही उन्हें ग्रहण घेर लिया. अब वह स्थिर नहीं, बल्कि अस्थिर है. आने वाले दिनों में जदयू का सफाया होना तय है. हिसुआ विधायक अनिल सिंह ने कहा कि गंठबंधन टूटे जाने के बाद बिहार की स्थिति अराजक हो गयी है. अपराधियों का मनोबल ऊंचा हुआ है.
रजौली विधायक कन्हैया कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद देकर भाजपा ने यह साबित किया था कि त्याग करना कोई इस पार्टी से सीखे. लेकिन क्या पता था जैसे ही हमारे बल पर जो सार्मथ्य बन रहा है वह मुङो ही दगा देगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के नगर अध्यक्ष पवन कुमार बंका ने की. संचालन प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत बमबम ने किया. इस अवसर पर सुधीर शर्मा, धीरेंद्र सिंह, विनय कुमार, डॉ विजय कुमार सिन्हा, वीरेंद्र सिंह, केदार सिंह, राजेंद्र सिंह, विजय पांडेय, विनोद भदानी, रंजीत कुमार, निरंजन कुमार, कुंदन कुमार, वाणिज्य मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार, संजय कुमार मंगल, श्याम सुंदर सिंह, प्रमोद कुमार चुन्नु, भोली प्रसाद, संजय चौधरी सहित ढेर सारे कार्यकर्ता मौजूद थे.