संवाददाता, गया नगर प्रखंड के आदर्श ग्राम गन्नु बिगहा,धनसीर, शेरपुर, विशुनगंज सहित अन्य गांवों में वर्ष 2014 के डीजल अनुदान नहीं दिया गया हैं. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में गन्नु बिगहा कि राजेंद्र कुमार दास, ओझा कुमार, ओझा प्रसाद, मालती देवी सहित अन्य लोगों ने बीएओ को आवेदन दिया हैं. उन्होंने आवेदन में लिखा है कि हमलोगों को अगर डीजल अनुदान की रुपये नहीं मिलेगा तो प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि पैसे मांगने जाते है तो पदाधिकारी सिर्फ हमलोगों को आश्वासन देकर चला देते है. कुछ ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पैसा मांगने गये थे जो बीएओ ने हमलोगों कहा कि जल्द ही आप लोगों के बीच पैसा का वितरण किया जायेगा. लेकिन, ऐसा हुआ नहीं. कुछ ग्रामीणों ने कहा कि किसी को पहला किस्त मिल भी गया है. लेकिन कुछ लोगों को पहला किस्त भी नहीं मिला हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उधार लेकर खेतों का पटवन किया गया था. उन्होंने कहा कि डीजल अनुदान की रुपये मिल जाने के बाद उधार वाले कोे पैसा दे दिया जायेगा. लेकिन, हमलोगों के बीच रुपया वितरण नहीं होने से पैसा आज तक उधार रह गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर 15 जनवरी तक हमलोगों को डीजल अनुदान की रुपया नहीं मिला तो प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. क्या कहते है बीएओ प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) सुमेश्वर कुमार मेहता ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. सूची तैयार कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि पंचायत में ही शिविर लगा कर जल्द ही लोगों को डीजल अनुदान की रुपया बांटी जायेगी.खबर पढ़ ली गयी है……………. रोहित कुमार
डीजल अनुदान नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान
संवाददाता, गया नगर प्रखंड के आदर्श ग्राम गन्नु बिगहा,धनसीर, शेरपुर, विशुनगंज सहित अन्य गांवों में वर्ष 2014 के डीजल अनुदान नहीं दिया गया हैं. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में गन्नु बिगहा कि राजेंद्र कुमार दास, ओझा कुमार, ओझा प्रसाद, मालती देवी सहित अन्य लोगों ने बीएओ को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement