गया: रामपुर थाने के एपी कॉलोनी के पेशकार प्रमोद सिंह के बेटे राजा सिंह की हत्या के आरोपित ब्रजेश सिंह को पुलिस ने मंगलवार की सुबह डीएम कोठी के पास से गिरफ्तार किया.
रामपुर थाने के इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि ब्रजेश सिंह का एक ठिकाना रामपुर थाने के शास्त्री नगर मुहल्ले के रोड नंबर छह में था व दूसरा ठिकाना मुस्तफाबाद में था. मुस्तफाबाद मुहल्ले में उसका ससुराल है. इन दोनों ठिकानों पर लगातार नजर रखी जा रही थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि विगत 14 जनवरी को राजा सिंह की हत्या कर शव को कटारी हिल रोड स्थित एफसीआइ गोदाम के पास एक तालाब से चंदौती थाने की पुलिस ने बरामद किया था. उस समय शव की पहचान नहीं हो सकी थी. इसी दौरान राजा सिंह की पत्नी किरण सिंह ने कुछ लोगों के विरुद्ध अपने पति को गायब करने की शिकायत की थी.
छानबीन में शव की पहचान की गयी. तब इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की गयी. इस मामले में शास्त्री नगर के रहनेवाले योगी उर्फ योगेंद्र यादव और मगध मेडिकल थाने के गोपी बिगहा के रहनेवाले पवन कुमार को जेल भेजा जा चुका है. फरार ब्रजेश की खोजबीन हो रही थी.