14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक विरोधी है माध्यमिक शिक्षक संघ : मोरचा

गया: नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के संयोजक रणजीत कुमार, जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार व जिला सचिव मुन्ना कुमार ने संयुक्त रूप से कहा है कि माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षा व शिक्षक विरोधी है. संघ के अधिकारी शिक्षकों की एकता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. एक ओर राज्य भर के नियोजित शिक्षक राज्य सरकार के […]

गया: नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के संयोजक रणजीत कुमार, जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार व जिला सचिव मुन्ना कुमार ने संयुक्त रूप से कहा है कि माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षा व शिक्षक विरोधी है. संघ के अधिकारी शिक्षकों की एकता को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

एक ओर राज्य भर के नियोजित शिक्षक राज्य सरकार के चुनावी वर्ष के मौके पर वेतनमान के लिए चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी में जुटे है, तो दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता चुनाव की घोषणा कर आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. नेताओं ने साफ तौर पर कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ कुछ नेताओं के पैकेट का संगठन बन कर रह गया है.

पिछले सात सालों में संघ द्वारा न तो कोई आंदोलन-सेमिनार किया गया और न ही नवनियुक्त शिक्षकों का मिलन समारोह किया गया. ऐसे में इस संगठन का औचित्य क्या है और चुनाव कराने से क्या फायदा होगा. 14 फरवरी को गया के धर्मसभा भवन में व 22 फरवरी को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षक अधिकार सह सम्मान समारोह है. इसे फ्लॉप करने के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ सरकारी एजेंट के रूप में काम कर रहा है. संघ का चुनावी कार्यक्रम भी हैरान करने वाला है. संघीय चुनाव आयोग को निर्भीक होकर निष्पक्ष चुनाव कराने का अधिकार है.

पर, संघ के अधिकारियों का रबर स्टांप बना है. तभी तो गया शहर में कई हाइस्कूल के होते हुए सदर अनुमंडल का चुनाव स्थल सन्यास आश्रम हाइस्कूल, मानपुर व नीमचक बथानी अनुमंडल का चुनाव स्थल हाइस्कूल, टेटुआ को बनाया गया है. चुनाव स्थल के प्रधानाध्यापक को चुनाव का पूरा खर्च वहन करना चुनाव के निष्पक्षता पर स्पष्ट ग्रहण है.

इधर, माध्यमिक शिक्षक संघ के बथानी अनुमंडलीय सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी, जिसमें अनुमंडलीय चुनावी कार्यक्रम की निंदा करते हुए शिक्षकों को गुमराह कराने वाला कार्यक्रम करार दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि भ्रष्ट व तानाशाह शिक्षक नेताओं से डट कर मुकाबला करने का समय आ गया है. उन्होंने हाइस्कूल, टेटुआ को चुनाव स्थल बनाये जाने का विरोध करते हुए साफ कर दिया कि अनुमंडलीय सचिव की सहमति के बगैर चुनाव स्थल का चयन नहीं किया जा सकता.

भ्रष्ट नेताओं ने सर्वसम्मति से पारित चुनाव स्थल व चुनाव की तिथि को तोड़ मरोड़ कर प्रकाशित कराया गया है, जो बिल्कुल गलत है. यह सब सुनियोजित षड्यंत्र के तहत शिक्षकों को बरगलाने के लिए किया गया है. बैठक में संघ के राज्य पर्षद जितेंद्र कुमार, रवींद्र कुमार, आशुतोष कुमार, अजीत पाठक, इमतियाज, राजेश, प्रभात, सुधीर व संतोष आदि उपस्थित थे. ज्ञातव्य है कि गया जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सहायक चुनाव आयुक्त श्याम कुमार सिंह ने रविवार को अनुमंडलस्तरीय चुनाव कार्यक्रम जारी किया, जिसके अनुसार 11 जनवरी से आठ फरवरी के बीच चुनाव होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें