गया: मुफस्सिल थाने के नौरंगा के रहनेवाले मोबाइल दुकानदार कुंदन कुमार का अपहरण करनेवाले अपहर्ताओं ने पुलिस का चकमा देने की हर संभव कोशिश की. मंगलवार को प्रेसवार्ता में एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि 22 दिसंबर की रात कुंदन का अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को गुमराह करने का भरपूर प्रयास किया.
अपहरणकर्ताओं ने कुंदन को गया जिले के टनकुप्पा थाने के पिपरा व फतेहपुर थाने के झुरांग गांव में छिपा कर रखा. लेकिन, फिरौती मांगने के लिए अपहरणकर्ताओं ने झारखंड के कोडरमा व उत्तर प्रदेश के वाराणसी व उसके आसपास इलाके से मोबाइल फोन से उनके परिजनों से संपर्क किया. एसएसपी ने बतासा कि अपहर्ता इस बात से अवगत थे कि वे जिस मोबाइल फोन से फिरौती की मांग करेंगे, पुलिस तुरंत उसका लोकेशन पता लगा लेगी और कॉल डिटेल्स निकालेगी. अपहर्ताओं ने कोडरमा या वाराणसी से दुकानदार के परिजनों को फोन मिलेगा. अपहर्ताओं की सोच थी कि पुलिस उनको खोजने में कोडरमा व वाराणसी में अपना समय व्यतीत करेगी और इधर वह कुंदन के परिजनों से फिरौती की रकम वसूल लेंगे.
अपहरणकर्ता सिर्फ फोन करने के लिए झारखंड व उत्तर प्रदेश एरिया में जाते थे, ताकि पुलिस अपहर्ताओं का सटीक लोकेशन पता करने में सफल न हो. अपहर्ता इतने शातिर थे कि वह कुंदन की बातों को मोबाइल में रेकॉर्ड कर लेते थे और झारखंड व उत्तर प्रदेश के इलाके में जाकर एक मोबाइल फोन से कुंदन के परिजनों से बातचीत करते व मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कुंदन की बातों को परिजनों को सुनाते थे. इससे परिजन आश्वस्त हो जाते थे कि कुंदन अपहर्ताओं के पास ही है. अपहरणकर्ताओं की इस योजना को पुलिस की टीम ने विफल कर दिया. साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन के आधार पर अपहर्ताओं का सुराग मिला.
21 पुलिस पदाधिकारी होंगे पुरस्कृत: एसएसपी ने बताया कि दुकानदार कुंदन को मुक्त कराने में अहम भूमिका निभानेवाले 21 पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एएसपी बलिराम कुमार चौधरी, डीएसपी मदन कुमार आनंद, मुफस्सिल इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण व इंस्पेक्टर मनोज मोहन, टेक्निकल सेल के सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार, सब इंस्पेक्टर नीलकमल, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार मिश्र, सब इंस्पेक्टर चंद्र भानू व सब इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार सिंह, चंदौती थानाध्यक्ष निशांत कुमार, चेरकी थानाध्यक्ष विकास कुमार, अतरी थानाध्यक्ष प्रसिद्ध कुमार सिंह, बुनियादगंज थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, टनकुप्पा ओपी प्रभारी नीरज कुमार, मुफस्सिल थाने के सब इंस्पेक्टर निवास कुमार व हरेंद्र सिंह व एसएसपी कार्यालय में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर मोहम्मद क्यामुदीन अंसारी को पुरस्कृत किया जायेगा.