21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित व जिशान की पारी से जीता गया नॉर्थ

फोटो-गया कॉलेज में क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग उद्घाटनपहला मुकाबला गया सेंट्रल व गया नॉर्थ में हुआसंवाददाता,गयागौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग उद्घाटन मंगलवार को गया कॉलेज खेल मैदान में हुआ. गया क्रिकेट लीग के नाम से आयोजित स्वेत गेंद क्रिकेट टूर्नामेंट में सुबह से ही सभी चयनित खिलाडि़यों का तांता लगा रहा. रंगीन कपड़ों में […]

फोटो-गया कॉलेज में क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग उद्घाटनपहला मुकाबला गया सेंट्रल व गया नॉर्थ में हुआसंवाददाता,गयागौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग उद्घाटन मंगलवार को गया कॉलेज खेल मैदान में हुआ. गया क्रिकेट लीग के नाम से आयोजित स्वेत गेंद क्रिकेट टूर्नामेंट में सुबह से ही सभी चयनित खिलाडि़यों का तांता लगा रहा. रंगीन कपड़ों में आयोजित हो रहे उद्घाटन मुकाबला गया सेंट्रल व गया नॉर्थ के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल की टीम मात्र 77 रनों पर ऑल आउट हो गयी. गया सेंट्रल के लिए मोहित ने 21 व रंजन ने 14 रनों का योगदान दिया. नार्थ की टीम से जिशान सहाब ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन ओवरों के कोटे में एक मेडेन के साथ आठ रन देकर दो विकेट लिये. एक समय मात्र 27 रनों पर ही नॉर्थ की टीम के सात विकेट गिर गये थे. चुके थे. लेकिन, रोहित सिंह व जिशान साहाब ने लगभग हारी हुई बाजी को जीत में तब्दील कर दिया. रोहित सिंह ने 25 व जिशान सहाब ने 15 रनों का योगदान दिया. रोहित को उनकी मैच जीताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. अगले दस दिनों तक चलने वाले इस गया क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला 11 जनवरी को खेला जायेगा. अगला मुकाबला दो जनवरी को गया इस्ट व गया वेस्ट में सुबह दस बजे से होगा. 31 व एक जनवरी को मैच आयोजित नहीं होंगे. मैच के पहले आयोजित हुए उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मगध यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स प्रधान डॉ सुनील कुमार सिंह, राजीव कुमार मेहता, सुनील कुमार छाबरा, आरएन ओझा, मुख्य संगरक्षक विजय कुमार सिन्हा, सचिव संजय कुमार सिंह (चुन्नु) के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें