डुमरिया.डुमरिया थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इसमें विनोद रजक की पत्नी बबीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरिया में भरती कराया. विनोद रजक ने मारपीट की शिकायत डुमरिया थाने की पुलिस से की गयी. सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. आश्रित को मुआवजा नहीं मिला, तो धरना डुमरिया.बिहार दलित विकास मंच के अध्यक्ष रवींद्र नाथ रवि ने मोहन भुइंया की हत्या की घोर निंदा की है. साथ ही, इस घटना में शामिल अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग पुलिस के वरीय अधिकारियों से की है. मंच के अध्यक्ष ने बताया कि इस हत्या से साफ जाहिर होता है कि गरीबों की आवाज को दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा घोषणा किये गये मुआवजा 15 दिनों के अंदर पीडि़त परिवार को नहीं मिला तो बिहार दलित विकास मंच धरना देगा.
दो पक्षों में मारपीट, महिला जख्मी
डुमरिया.डुमरिया थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. इसमें विनोद रजक की पत्नी बबीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरिया में भरती कराया. विनोद रजक ने मारपीट की शिकायत डुमरिया थाने की पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement