गया: लोकसभा व विधानसभा चुनावों में दबंग व भ्रष्ट लोगों की सक्रियता पर लगाम कसने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये फैसले का सभी स्वागत कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को स्थानीय निकाय और पंचायत स्तर पर भी लागू करना चाहिए, ताकि राजनीति के हर स्तर पर सुधार की संभावना बने.
लोगों का मानना है कि निकाय व पंचायत स्तर पर भी बड़े पैमाने पर दबंग और भ्रष्ट लोगों का बोलबाला है. यहां भी शीर्ष न्यायालय का नियम लागू होने से राजनीतिक स्वच्छता आयेगी.