गया: बाइकर्स गिरोह के दो सदस्यों ने गया शहर की एपी कॉलोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास से बुधवार को नगर प्रखंड स्थित उर्दू मध्य विद्यालय केशरू की प्रधानाध्यापिका (शिक्षिका) पूनम कुमारी गुप्ता से 1.13 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया. बैग में प्रधानाध्यापिका के मोबाइल फोन, पासबुक, स्कूल से संबंधित मुहर व कागजात थे. बैग छीन कर दोनों मोटरसाइकिल से सर्किट हाउस की ओर भाग निकले.
घटना की सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता सहित कई पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और मामले की छानबीन की. सिटी डीएसपी ने बैंक प्रबंधक से संपर्क किया और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर छिनतई करनेवाले अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की.
बच्चों की छात्रवृत्ति के थे रुपये. प्रधानाध्यापिका शहर के बाटा मोड़ इलाके की रहनेवाली हैं. स्कूल में छात्र-छात्रओं की छात्रवृत्ति योजना से संबंधित रुपये का वितरण करने के लिए उन्होंने बैंक से 1,08,600 रुपये की निकासी की. वह अपने पति महेश्वर प्रसाद गुप्ता के साथ बैंक गयी थीं. रुपये को बैग में रखा और पति के साथ बैंक के बाहर सड़क पर टेंपो के आने का इंतजार कर रही थीं. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि बैग में 1,08,600 रुपये के अलावा उनके पांच हजार रुपये, मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, स्कूल से संबंधित मुहर व कागजात थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आये और झपटा मार कर बैग छीन कर भाग निकले. उन्हें आशंका है कि दोनों युवक उनके बैंक से निकलने का इंतजार कर रहे थे. इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही छानबीन शुरू कर दी गयी है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर छिनतई करनेवाले युवकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.