गया: ‘प्रभात खबर मल्टी फेयर फन फेस्ट’ में अब सिर्फ तीन दिन शेष रह गये हैं. गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम का शुभारंभ आगामी 28 दिसंबर को होगा. फन फेस्ट एक जनवरी तक चलेगा.
इस दौरान सुबह 10 से शाम आठ बजे तक कई कार्यक्रम होंगे. इस दौरान लोग पुराने साल 2014 को विदाई देंगे व नववर्ष 2015 का स्वागत करेंगे. फेस्ट के दौरान एकल व सामूहिक नृत्य, एकल व सामूहिक गीत-संगीत, वन मिनट शो, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता समेत महिलाओं व बच्चों के लिए कई मनोरंजक कार्यक्रम होंगे. कार्यक्रम फेस्ट में आनेवाले लोगों के ध्यान में रख कर आयोजित किये जायेंगे. आयोजन स्थल पर खाने-पीने व सामान के स्टॉल भी होंगे, जहां लोग अपनी मनपसंद के व्यंजनों का लुत्फ उठायेंगे व चीजें भी खरीद सकेंगे.
सबसे खास बात यह कि लोगों के लिए फेस्ट में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. पिछले साल बोधगया में हुए फन फेस्ट को काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. मल्टी फेयर फन फेस्ट के आयोजन में प्रभात खबर के साथ माधव विला, पार्वती व्हीकल्स, रामनंदी हुंडई, अवनी इंजकॉम डेवलपर्स, विजन फोर्स व द राजगृह रिसॉर्ट आदि प्रमुख सहयोगी हैं. आयोजकों के मुताबिक, फन फेस्ट में होनेवाले कार्यक्रमों का सबसे बड़ा लाभ स्थानीय कलाकारों को मिलता है. विगत वर्षो के ऐसे आयोजनों में भाग लिये प्रतिभागियों का कहना है कि उन्हें परफॉर्म करने के लिए कई अवसर मिले. वे मानते हैं कि यह तभी संभव हो सका, जब उन्हें प्रभात खबर जैसे एक मीडिया हाउस की पहल पर हुए आयोजनों में अपनी प्रतिभा लोगों के सामने पेश करने का मौका मिला.