फोटो मानपुर 05 कैप्सन मुफस्सिल थाना में अपहृत व्यापारी के परिजन व गांव वाले घटना की जानकारी देते प्रतिनिधि, मानपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौरंगा मोड़ के पास से सोमवार की रात कुंदन कुमार नामक व्यापारी का अपहरण का मामला प्रकाश में आया. इस घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाने की पुलिस रात में ही घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच किया था. इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार नौरंगा गांव के रहने वाला सुरेश साव का 28 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार नारायण नगर के पास रात के लगभग नौ बजे दुकान बंद कर घर जा रहा था कि बुल्ला शहीद के पास नौरंगा मोड़ के पास आधा दर्जन हथियार बंद लोग जबरन बोलेरो गाड़ी में बैठा कर भाग गया. उसकी पल्सर बाइक पास ही सड़क के बीच पड़ा मिला. आस पास के लोग रात में ही घटना की जानकारी थाना को दिया. इस मामले में अपहृत व्यापारी के पिता सुरेश साव ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपने पुत्र का अपहरण मामला दर्ज कराया. पुलिस अपने तरफ से पुरी घटना का जांच कर रहा है. थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया की मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर जांच किया जा रहा है. जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. अभी तक किसी के मोबाइल पर पैसे फिरौती का फोन भी नहीं आया है. इस घटना से मानपुर व आसपास के दुकानदारों में भय व्याप्त है कुछ लोग इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे है. वही भाजपा नेता राजीव कुमार कन्हैया, क्षितिज मोहन सिंह के अलावा भोला पटेल,जितेंद्र साव ने अनुमंडल पदाधिकारी मकसूद आलम को पत्र देकर जानकारी दिया कि यदि 24 दिसंबर तक पुलिस व्यापारी की खोज करने में असफल रहा तो नौरंगा मोड़ के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
मानपुर में व्यापारी का अपहरण, पुलिस खोज में जूटी
फोटो मानपुर 05 कैप्सन मुफस्सिल थाना में अपहृत व्यापारी के परिजन व गांव वाले घटना की जानकारी देते प्रतिनिधि, मानपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौरंगा मोड़ के पास से सोमवार की रात कुंदन कुमार नामक व्यापारी का अपहरण का मामला प्रकाश में आया. इस घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाने की पुलिस रात में ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement