9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानें हटाने पर नहीं बनी सहमति

बोधगया : महाबोधि मंदिर के बाहर लाल पत्थर पर स्थित दुकानों (महाबोधि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स) को शिफ्ट करने को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन ने दुकानदारों के साथ बैठक की. महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का हवाला देते हुए दुकानदारों से कहा गया कि सुरक्षा में सहयोग करते हुए, दुकानों को नोड वन (दोमुहान रोड) में शिफ्ट […]

बोधगया : महाबोधि मंदिर के बाहर लाल पत्थर पर स्थित दुकानों (महाबोधि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स) को शिफ्ट करने को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन ने दुकानदारों के साथ बैठक की.

महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का हवाला देते हुए दुकानदारों से कहा गया कि सुरक्षा में सहयोग करते हुए, दुकानों को नोड वन (दोमुहान रोड) में शिफ्ट कर दिया जाये. इसके लिए उन्हें जरूरी सुविधाएं भी मुहैया करायी जायेगी.

डीएम बाला मुरुगन डी ने महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर बनाये गये प्लान से दुकानदारों को अवगत कराया. बैठक में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स समिति के अध्यक्ष नंद किशोर मिडियम सचिव हसीमूल हक, बोधगया नागरिक विकास मंच के महासचिव सुरेश सिंह सहित नगर पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह शामिल हुए.

मंच के महासचिव ने बताया कि दुकानों को शिफ्ट करने से महाबोधि मंदिर की सुरक्षा बढ़ जायेगी, ऐसा नहीं लगता है. साथ ही उन्होंने कहा कि बोधगया के लोग महाबोधि मंदिर के विकास बेहतरी के लिए कई बार विस्थापन का दंश ङोल चुके हैं, लेकिन सिर्फ सुरक्षा के नाम पर अब रोजीरोजगार से वंचित नहीं होना चाहता. उन्होंने बताया कि प्रशासन से कहा गया है कि सुरक्षा की खामियों को ठीक करें. बोधगया में बेरोजगारी बढ़ाने का काम करें.

उन्होंने कहा कि बम ब्लास्ट के सदमे से घिरे बोधगया वासियों को अब बेरोजगार करने का काम किया जाये. उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा सर्वोपरि है, पर स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर ही यह संभव है. श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रशासन को कहा कि नोड वन को पहले ऐसा बना दिया जाये, ताकि उक्त कॉम्प्लेक्स में दुकानदारी को लेकर कोई संदेह रहे. उपाध्यक्ष ने दुकानों के स्थानांतरण के निर्णय से पहले स्थानीय लोगों के साथ संवाद उनकी राय लेना जरूरी बताया. बैठक में एसएसपी गणोश कुमार सदर एसडीओ भी शामिल थे. गौरतलब है कि जिला प्रशासन महाबोधि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को स्थानांतरित करने का फरमान जारी कर चुका है. इसे लेकर गुरुवार को बीटीएमसी के कार्यालय में बैठक हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें