गया: गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय में एक बैठक हुई. इस बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल व वरीय पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी भी मौजूद थे. इस दौरान डीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हर विभाग की झांकी निकाली जायेगी.
ये झांकियां गणतंत्र दिवस समारोह के बाद गांवों तक जायेंगी, ताकि एक मैसेज गांवों को भी पहुंचाया जा सके. गया जिला का 150वां स्थापना दिवस इस गणतंत्र दिवस की झांकी का मुख्य थीम है. उन्होंने कहा कि झांकियों व परेड की ग्रेडिंग होगी व अच्छी झांकी व परेड को पुरस्कृत भी किया जायेगा.
स्कूली बच्चे निकालेंगे प्रभातफेरी
स्कूली छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी निकालेंगे. साथ ही अनुसूचित जातियों के टोलों में झंडोत्ताेलन होगा. डीएम ने इच्छा व्यक्त की कि इस मौके पर 150 कविता का एक संकलन प्रकाशित किया जायेगा. कविता की रचना करनेवाले अपनी रचनाएं जिला सूचना जनसंपर्क कार्यालय में जमा करें. इस मौके पर जिले के 50 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को आंतरिक सुरक्षा मेडल भी दिया जायेगा.