10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम पूरा नहीं, तो वापस लें सूद समेत पैसा

मानपुर: जिलाधिकारी (डीएम)संजय कुमार अग्रवाल सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कर्मचारियों व पदाधिकारियों के कामकाज से संबंधित फाइलों की जांच की. डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत हो रहे कामकाज को जल्द पूरा करायें. इसके अलावा काम के लिए जिन ठेकेदारों को पैसे दिये जा […]

मानपुर: जिलाधिकारी (डीएम)संजय कुमार अग्रवाल सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कर्मचारियों व पदाधिकारियों के कामकाज से संबंधित फाइलों की जांच की. डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत हो रहे कामकाज को जल्द पूरा करायें.

इसके अलावा काम के लिए जिन ठेकेदारों को पैसे दिये जा चुके हैं और काम नहीं हुआ है, ऐसे ठेकेदार से आठ दिन के अंदर सूद समेत मूल पैसे की वसूली करें.

डीएम ने स्टाफों की उपस्थिति पंजी की भी जांच की. उन्होंने एक दर्जन कर्मचारियों की हाजिरी काट दी. साथ ही, गैरहाजिर कर्मचारियों व पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा. मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी रामविनय शर्मा को आसपास की जमीन की मापी करा कर अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया. इसी बीच रसलपुर उच्च विद्यालय के छात्र पहुंचे और स्कूलों में हाजिरी कम दिखाने का आरोप लगाया. छात्रों ने कहा कि इससे छात्रवृत्ति मिलने में परेशानी होती है. श्री अग्रवाल ने बीडीओ को मामले की जांच करने का निर्देश दिया.

डीएम ने बताया कि लखनपुर पंचायत के हरली व ननौक पंचायत के विजू बिगहा गांव में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का काम पूरा नहीं हुआ. काम के लिए एडवांस में पैसा दिया गया है. उन्होंने बताया कि ठेकेदार गोपाल राम व गजेंद्र सिंह से एक सप्ताह के अंदर सूद समेत पैसा वापस लिया जायेगा. पैसा वापस नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. डीएम जब वहां से निकल रहे थे, तो किसी कर्मचारी की कार गेट पर ही खड़ी थी, यह देख कर वह भड़क गये. उन्होंने तुरंत गाड़ी हटवायी व आगे से ऐसा नहीं करने की नसीहत दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें