गया : गया-डोभी मुख्य पथ पर मगध मेडिकल थाने के मिलिटरी कैंप के गेट नंबर चार के पास रविवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी पर सवार 18 वर्षीय मोहम्मद रमीज आलम की मौत हो गयी. वह बोधगया की ओर से आ रहा था. तभी गया की ओर से डोभी जा रहे कोयले लदे ट्रक ने टक्कर मार दी.
घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वह बोधगया थाने के सीढ़िया घाट के मोहम्मद जम्माउद्दीन का बेटा था. इस हादसे में युवक ट्रक के अंदर फंस गया. आसपास के लोगों ने शव को निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. इसके बाद पुलिस ने दो क्रेन मंगाया और ट्रक को उठा कर उसमें फंसे शव को निकालने की कोशिश की, लेकिन शव नहीं निकला. तब तक युवक के परिजन भी वहां पहुंच चुके थे. शव को निकालने को लेकर पूरे दिन मजमा लगा रहा. इस घटना से क्षुब्ध लोगों ने शाम करीब पांच बजे जाम लगा दिया. सड़क पर आगजनी कर विरोध जताया. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.
घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी सतीश कुमार, मगध मेडिकल इंस्पेक्टर बृज बिहारी पांडेय व एएसआइ श्रवण कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारियों ने जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग डटे रहे. घंटों प्रयास के बाद शव को ट्रक से बाहर निकाला गया.
इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. एएसआइ श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. ड्राइवर व खलासी भागने में सफल रहे. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया है. उधर, मिलिटरी कैंप से सड़क जाम हटाने के बाद परिजनों ने बोधगया में बीटीएमसी कार्यालय के पास ढ़लान के समीप रविवार की रात प्रदर्शन किया. उस राह से गुजर रहे सिटी एसपी राकेश कुमार प्रदर्शनकारियों की चपेट में आ गये. लोगों ने उन्हें रोका और इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की. सिटी एसपी ने बोधगया के सीओ सहित कई अधिकारियों को बुलाया और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. सिटी एसपी के समझाने के बाद लोग शांत हुए.