अभी कई चुनौतियां : जीएम

फोटो-अच्छी खबरी. स्टेशन पर तीसरे फूट ओवर ब्रिज का ऑनलाइन उद्घाटनजीएम ने मुगलसराय से किया कई योजनाओं के कार्यों का शुभारंभसंवाददाता,गयापूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक (जीएम) मधुरेश कुमार ने रविवार को गया जंकशन पर बने तीसरे फुट ओवरब्रिज का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इधर, गया में मौजूद सहायक मंडल अभियंता मयंक अग्रवाल ने फीता काट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 22, 2014 12:04 AM

फोटो-अच्छी खबरी. स्टेशन पर तीसरे फूट ओवर ब्रिज का ऑनलाइन उद्घाटनजीएम ने मुगलसराय से किया कई योजनाओं के कार्यों का शुभारंभसंवाददाता,गयापूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक (जीएम) मधुरेश कुमार ने रविवार को गया जंकशन पर बने तीसरे फुट ओवरब्रिज का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इधर, गया में मौजूद सहायक मंडल अभियंता मयंक अग्रवाल ने फीता काट व नारियल फोड़ कर शिलापट्ट का अनावरण किया. इसके बाद ओवरब्रिज लोगों के लिए खोल दिया गया है. रेल सूत्रों के अनुसार, जीएम ने मुगलसराय से रिमोट के जरिये मंडल क्षेत्र में एक साथ कई योजनाओं के कार्यों का शुभारंभ किया. फुट ओवरब्रिज के उद्घाटन के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अपने संबोधन में जीएम ने रेलवे कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि अभी कई चुनौतियां हैं. उन्हें विश्वास है कि कर्मचारी उसे अवश्य पूरा करेंगे. गया में यात्री सुविधाओं को लेकर कई काम हो रहे हैं. नये फूट ओवरब्रिज के खुलने से यात्रियों को एक नंबर प्लेटफॉर्म से दो-तीन व चार-पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर जाने-आने में सहूलियत होगी. जानकारी के अनुसार, तीसरे फुट ओवरब्रिज का काम अभी बाकी है. प्लेटफॉर्म नंबर आठ-नौ व डेल्हा की तरफ जाने के लिए लोगों को करीब छह-सात महीनों का इंतजार करना पड़ेगा. ओवरब्रिज पर अब तक करीब दो करोड़ 50 लाख खर्च हुए हैं. इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद, आइडब्ल्यू कमलेश कुमार, मोहम्मद नूर आलम, फूट निरीक्षक मोहम्मद रफीक व टेलीकॉम इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version