स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई वार्ता विफल एलोपैथिक डॉक्टरों के समान मानदेय व सेवा नियमित करने की मांगपटना में आर ब्लॉक चौराहा पर सात दिनों से कर रहे हैं धरन-प्रदर्शनसंवाददाता, गयाआयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (अमसा), बिहार के आ ान पर एलोपैथिक डॉक्टरों के समान मानदेय व सेवा नियमित करने की मांग को लेकर कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त राज्य के तमाम आयुष डॉक्टर गत 15 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और आर ब्लॉक चौराहा पर धरन पर बैठे हैं. इनमें गया के 52 आयुष चिकित्सक शामिल हैं. इसका असर मुख्य रूप से ग्रामीण चिकित्सा व्यवस्था पर पड़ रहा है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (एपीएचसी) से मरीज निराश हो कर लौट रहे हैं.अमसा के जिला सचिव डॉ शशि कांत ने दावा किया है कि जिले के प्राय: एपीएचसी में चिकित्सा सेवा ठप है. प्रतिदिन मरीज अस्पताल से निराश लौट रहे हैं. उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व स्वास्थ्य सचिव से वार्ता हुई. पर, अडि़यल रवैये के कारण वार्ता विफल हो गया. इस कारण हड़ताल अब भी जारी है. मांग पूरा होने तक आगे भी जारी रहेगा. इससे पहले गत 29 सितंबर से चार अक्तूबर तक काला बिल्ला लगा कर काम करने के बाद 11 अक्तूबर को कारगिल चौक से डाकबंगला चौराहा तक रैली व धरना-प्रदर्शन भी किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि जिले में 52 व राज्य में 1528 आयुष डॉक्टर कार्यरत हैं. सभी 15 दिसंबर से आर ब्लॉक चौराहा पर धरन पर बैठे हैं.
BREAKING NEWS
आयुष डॉक्टरों की हड़ताल जारी
स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई वार्ता विफल एलोपैथिक डॉक्टरों के समान मानदेय व सेवा नियमित करने की मांगपटना में आर ब्लॉक चौराहा पर सात दिनों से कर रहे हैं धरन-प्रदर्शनसंवाददाता, गयाआयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (अमसा), बिहार के आ ान पर एलोपैथिक डॉक्टरों के समान मानदेय व सेवा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement