बोधगया : बोधगया के पर्यटन सीजन की शुरुआत अब होने ही वाला है. गरमी के बाद बरसात शुरू होते ही मुख्य रूप से ग्रुपों में सबसे पहले श्रीलंका के तीर्थयात्री ही बोधगया व अन्य बौद्ध स्थलों के भ्रमण पर आते हैं. तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए मिहिन लंका एयरवेज की विमान सेवा गया के लिए शुरू हो जायेगी.
एयरपोर्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिहिन लंका एयरवेज का उड़ान तीन अगस्त (शनिवार) से शुरू होगा. यह विमान हर सप्ताह शनिवार व रविवार को कोलंबो से गया के लिए उड़ान भरता है. इसके बाद एयर इंडिया, म्यांमार एयरवेज इंटरनेशनल, थाई एयरवेज, ड्रक एयरवेज आदि कंपनियों द्वारा भी विमान सेवा शुरू की जाती है. फिलहाल एयरपोर्ट कार्यालय को मिहिन लंका एयरवेज का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया है.
ी