प्रतिनिधि,कोंचविधान सभा चुनाव के पूर्व हीं ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर कोंच के विभिन्न गांवों में एक जुटता के परिचय देकर धरना प्रदर्शन व जन आंदोलन विभिन्न मागों को लेकर तैयारी करने में जुटे हैं. रविवार को ग्राम वहावचक के मैदान में हजारों की संख्या में ग्राम बलवा,गरारी,गरारी मठिया आदि गांवों के लोग बहावचक गारारी पथ पर बैनर लगाकर सड़क, बिजली नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ एक बैठक आहूत की. जिसके तहत जन आंदोलन की बिगूल फूंक दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बलवा,गरारी,गरारी,व अन्य गांवों के लोग गरारी वहावचक पथ पर बैनर लगा रखा है। जिसमें कहा है कि आजादी के 68 साल बाद भी उक्त गांव बिजली,सड़क,स्वास्थ्य,सिंचाई जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.आगामी विधान सभा चुनाव में बिजली,सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ वोट बहिष्कार करने का नारे बुलंद किये है.बैठक में जिला पार्षद रामचंद्र आजाद को भी आमंत्रित कर आंदोलन को तेज करने की मांग की. श्री आजाद ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि आपके आंदोलन को धारदार बनाते हुए अंतीम क्षण तक साथ रहेंगे. ग्रामीण अवधेश यादव व दर्जनों ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा कि यदि आने वाले विधानसभा के पूर्व सड़क व बिजली की व्यवस्था सरकार नही करती है,तो दर्जन भर गांवों में वोट वहिष्कार किये जायेंगे.
BREAKING NEWS
चुनाव से पहले उभरे विरोध के गूंज
प्रतिनिधि,कोंचविधान सभा चुनाव के पूर्व हीं ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर कोंच के विभिन्न गांवों में एक जुटता के परिचय देकर धरना प्रदर्शन व जन आंदोलन विभिन्न मागों को लेकर तैयारी करने में जुटे हैं. रविवार को ग्राम वहावचक के मैदान में हजारों की संख्या में ग्राम बलवा,गरारी,गरारी मठिया आदि गांवों के लोग बहावचक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement