कुदरा/पुसौली. जहानाबाद पंचायत भवन में रविवार को मुखिया संघ की बैठक राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान घटांव पंचायत के मुखिया रमेश सिंह ने मुद्दा उठाया कि प्रखंड में किसी बैठक की जानकारी नहीं दी जाती है. कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों द्वारा कोई जानकारी नहीं मिलता है. इससे योजनाओं का पता नहीं चल पाता है. चार माह से प्रधानाध्यापकों को नहीं मिला वेतन पुसौली. कुदरा प्रखंड स्थित कई सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को सितंबर 2014 से ही वेतन नहीं मिल रहा है. इस संबंध में घटांव विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि सरकार द्वारा पूर्व में ही भुगतान का आदेश था. लेकिन आभी तक भुगतान नहीं हो सका है. पुसौली बाजार से चोर गिरफ्तार पुसौली. घटांव गोला से रविवार की सुबह पुलिस ने एक व्यक्ति को चोरी के संदेह पर हिरासत में लिया. इस संबंध में बताया जाता है कि चार-पांच लोग ट्रांसफॉर्मर चोरी करने की नीयत से बाजार में घूम रहे थे. गश्त कर रही पुलिस ने एक को पकड़ लिया. बाकी चार भागने में सफल रहे. हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कुदरा. स्थानीय प्रखंड की सलथुआ पंचायत में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में घरेलू हिंसा कानून सहित अन्य कानून के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गयी. शिविर की अध्यक्षता सीजेएम ओमप्रकाश सिंह व संचालन बीडीओ अशोक कुमार ने किया. …………….फोटो…………7.विधिक जागरूकता शिविर में शामिल अधिकारी व ग्रामीण………………………………
BREAKING NEWS
मुखिया संघ की हुई बैठक
कुदरा/पुसौली. जहानाबाद पंचायत भवन में रविवार को मुखिया संघ की बैठक राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान घटांव पंचायत के मुखिया रमेश सिंह ने मुद्दा उठाया कि प्रखंड में किसी बैठक की जानकारी नहीं दी जाती है. कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित कई विभागों द्वारा कोई जानकारी नहीं मिलता है. इससे योजनाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement