मानपुर : प्रधानमंत्री मोदी व आरएसएस के इशारे पर संपूर्ण भारत में धर्मातरण व गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे का महिमा मंडन किया जा रहा है. सरकार जन-धन योजना का झूठा प्रचार प्रसार कर करोड़ों रुपये जनता से ठगने का काम कर रही है. अब समय आ गया है कि आप इन बातों को गंभीरता से लें.
उक्त बातें शनिवार प्रखंड कार्यालय के पास व्यापार मंडल में कांग्रेस की सदस्यता अभियान के मौके पर पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने कही. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र की जनता अपनी ताकत का परिचय आने वाले विधानसभा के चुनाव में ठग व फरेब जनप्रतिनिधि को दे. इस दौरान करीब 1340 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पाटी की सदस्यता ली. इस दौरान प्रोफेसर विजय कुमार मिठु , राम प्रमोद सिंह, प्रियरंजन डिंपल ने भी अपनी -अपनी बातें रखीं.