संवाददाता, गया गया क्रिकेट लीग के लिए शनिवार को ट्रायल लिया गया. इसमें 52 खिलाडि़यों ने भाग लिया. चयन प्रक्रिया में आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रायल में मुख्य चयनकर्ता के तौर पर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विनय कुमार, मनोज कुमार, अशद शाहिन, जाहिद खान, श्याम यादव व सुभाष कुमार शामिल थे. उन्होंने बताया कि ट्रायल में आये सभी 52 खिलाडि़यों का चयन सुनिश्चित हो चुका है. वैसे खिलाड़ी जो ट्रायल में नहीं शामिल हो सके हैं, वे रविवार को खेल परिसर में पहुंच कर ट्रायल में हिस्सा ले सकते हैं. चयन प्रक्रिया के बाद खिलाडि़यों को ग्रेड सिस्टम के अनुसार बांटा जायेगा. 10 दिनों तक चलनेवाली इस प्रतियोगिता में 12 से 19 वर्ष तक के खिलाड़ी भाग लेंगे. संजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता की खासियत यह है कि इसमें सिर्फ गया के ही खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.
गया क्रिकेट लीग ट्रायल में शामिल हुए 52 खिलाड़ी
संवाददाता, गया गया क्रिकेट लीग के लिए शनिवार को ट्रायल लिया गया. इसमें 52 खिलाडि़यों ने भाग लिया. चयन प्रक्रिया में आयोजन समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रायल में मुख्य चयनकर्ता के तौर पर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी विनय कुमार, मनोज कुमार, अशद शाहिन, जाहिद खान, श्याम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement