* पॉलीथिन को लेकर अब लोग होने लगे हैं जागरूक
गया : पॉलीथिन को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे अभियान के बाद अब शहर के व्यवसायी व आमलोग भी इससे होने वाले नुकसान पर गंभीर नजर आ रहे हैं. सभी चाह रहे हैं कि शहर में अब कागज व कपड़े के बने थैलों का प्रयोग शुरू किया जाये. लोगों के अनुसार, थोड़ा वक्त जरूर लगेगा, लेकिन धीरे-धीरे पॉलीथिन का इस्तेमाल कम होगा.
इससे शहर भी साफ-सुथरा दिखेगा. लोग यह भी मानने लगे हैं कि पॉलीथिन उनके लिए ही मुसीबत बन चुका है. वह स्वयं इससे होने वाले नुकसान को भोग रहे हैं. शहरवासी कहते हैं कि सब आदत की बात है. अगर लोग कागज व कपड़े के बने बैग इस्तेमाल करने लगेंगे, तो बाजार से पॉलीथिन बैग गायब हो जायेगा.