बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के मन्नु लाल केंद्रीय पुस्तकालय के सभागार में शनिवार से दो दिवसीय कार्यशाला होगी. इसमें बगैर किसी दवा व योग का सहारा लिए ही सभी तरह के रोगों को ठीक करने के तरीके बताये जायेंगे. इससे पहले शुक्रवार को यहां डेमो क्लास लिया गया.
इसके प्रतिभागियों का परिचय लेने के बाद उन्हें कार्यशाला में शामिल हाने के फायदे बताये गये. शनिवार की सुबह नौ बजे से इसके लिए क्लास शुरू होगा. कार्यशाला के संयोजक भोलाजी व नीना प्रताप ने बताया कि इमसें शामिल होने के लिए शुल्क भी निर्धारित है.
इसके लिए ट्रेनर के रूप में कोलकाता से इस पद्धति के जानकार को बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि प्राणिक हियलिंग के नाम से इस पद्धति से इलाज को कई लोग चमत्कार के रूप में भी देख रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है.