गया: आधे रास्ते पर नाले से निकाला गया कीचड़ पड़ा है, तो आधे पर अवैध रूप से जानवर बंधे हैं. ऐसे में लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. यह हाल है शहर के वार्ड-37 न्यू एरिया का है. पार्षद सारिका वर्मा के आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर ही यह स्थिति है. नाले की सफाई जारी है, सिल्ट के सूखने का इंतजार हो रहा है.
वाहनों के गुजरने से कीचड़ सड़क के आधे हिस्से पर फैल गया है. सड़क पर बची थोड़ी सी जगह से लोग किसी तरह आ-जा रहे हैं. लेकिन, मुहल्ले में स्थित एक खटाल के बाहर सड़क पर जानवरों को बांध दिया गया है. इससे वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार पास से गुजरने के दौरान जानवरों के मारने का भय भी बना रहता है.
स्थानीय पार्षद सारिका वर्मा ने पूछने पर कहा कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी जानवरों का बांधना बंद नहीं हुआ. अब निगम के वरीय पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की जायेगी. डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जल्द ही प्रशासन की मदद से शहर में चल रहे इस तरह के अवैध कार्यो को रोका जायेगा. रास्ते पर जानवर बांधनेवालों पर भी कड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है.