10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाबोधि मंदिर के गुंबद पर चढ़ेगा सोने का लेप

बोधगया: महाबोधि मंदिर के गुंबद पर जल्द ही सोने का लेप लगाया जायेगा. बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी (बीटीएमसी) ने इसकी इजाजत केंद्र सरकार के कला व संस्कृति मंत्रलय से ले ली है. राज्य सरकार भी हरी झंडी दे चुकी है. बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे ने बताया कि काफी पहले से ही थाइलैंड के श्रद्धालुओं […]

बोधगया: महाबोधि मंदिर के गुंबद पर जल्द ही सोने का लेप लगाया जायेगा. बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी (बीटीएमसी) ने इसकी इजाजत केंद्र सरकार के कला व संस्कृति मंत्रलय से ले ली है. राज्य सरकार भी हरी झंडी दे चुकी है.

बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे ने बताया कि काफी पहले से ही थाइलैंड के श्रद्धालुओं ने मंदिर के लिए सोना भेंट करने की पेशकश की थी. लेकिन, सरकार व संबंधित मंत्रलय से स्वीकृति लिये बिना यह काम नहीं हो सकता था. अब केंद्र व राज्य की सरकारों ने इसकी स्वीकृति दे दी है. सोने का लेप चढ़ाने को उत्सुक श्रद्धालुओं को भी इसकी सूचना दे दी गयी है.

श्री दोरजे ने बताया कि संभवत: अक्तूबर में दानकर्ता श्रद्धालुओं का एक दल बोधगया आयेगा. संभवत: तभी मंदिर के गुंबद पर सोने का लेप चढ़ाने का काम पूरा करा लिया जायेगा. सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि गुंबद में लगनेवाले सोने के लेप (पेंट) को कोई उतार नहीं सकेगा. इसलिए उसकी सुरक्षा की कोई विशेष जरूरत नहीं पड़ेगी. ज्ञात हो कि आज भी महाबोधि मंदिर के गुंबद
को गोल्डेन पेंट से ही रंगा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें