गया: गया व आसपास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ने के साथ-साथ कनकनी का असर बढ़ गया है. वातावरण में नमी का स्तर कम होने से सुबह-शाम व रात में कनकनी का असर अधिक है. साथ ही, न्यूनतम तापमान व अधिकतम तापमान घट-बढ़ रहा है. शनिवार (13 दिसंबर) से तापमान में कुछ वृद्धि की संभावना है.
गुरुवार को न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री व अधिकतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पहले बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री (इस वर्ष का सबसे कम तापमान) व अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस था. पिछले वर्ष 10 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री व 11 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस था. पटना से मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि बुधवार की तुलना में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री वृद्धि हुई है.
दो डिग्री से कम तापमान घटने-बढ़ने का कोई खास कारण नहीं होता. गया व आसपास के क्षेत्रों में वातावरण में नमी का स्तर कम होने के कारण ठंड व कनकनी का असर है. गुरुवार की सुबह में आद्र्रता 86 प्रतिशत व शाम में 61 प्रतिशत रही. उन्होंने बताया कि अभी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इससे नमी का स्तर कम है. इस कारण कनकनी का असर है. शनिवार को हवाओं का रुख बदलेगा, जिससे न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कुछ वृद्धि की संभावना है. सुबह-शाम व रात में कोहरे भी रहेगा.