21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमयू में अंतर विभागीय खेलकूद का शुभारंभ

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय कैंपस में द्वितीय अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को पांच अलग-अलग मैदानों में शुरू हुआ. कुल 10 विधाओं में 26 स्नातकोत्तर विभागों व वोकेशनल कोर्स के महिला व पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. खेल प्रारंभ होने के पहले खिलाड़ियों व पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रख कर डॉक्टर विजय कुमार सिंह […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय कैंपस में द्वितीय अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को पांच अलग-अलग मैदानों में शुरू हुआ. कुल 10 विधाओं में 26 स्नातकोत्तर विभागों व वोकेशनल कोर्स के महिला व पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

खेल प्रारंभ होने के पहले खिलाड़ियों व पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रख कर डॉक्टर विजय कुमार सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. अंतर विभागीय प्रतियोगिता का शुभारंभ परिसर स्थित स्टेडियम में क्रिकेट के साथ हुआ. स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार सिंह ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बल्ला चला कर किया.

उद्घाटन मैच में एलएसडब्ल्यू बनाम शिक्षा विभाग के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें एलएसडब्ल्यू की टीम ने शिक्षा विभाग की टीम को 77 रनों के अंतर से पराजित कर दिया. उधर, चिकित्सा केंद्र मैदान पर फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन खेल प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने शॉट मार कर किया. समाजशास्त्र बनाम लोक प्रशासन विभाग के बीच खेले गये मैच में समाजशास्त्र विभाग की टीम ने लोक प्रशासन विभाग को 7-0 से रौंद डाला. बैडमिंटन व शतरंज प्रतियोगिता का परीक्षा भवन में पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ विक्रमा सिंह ने उद्घाटन किया. बैडमिंटन टूर्नामेंट में दर्शनशास्त्र विभाग के संतोष कुमार मिश्र ने वाणिज्य विभाग के विश्वास कुमार को 21-08 से पराजित कर दिया.

शतरंज में वाणिज्य विभाग के विश्वास कुमार ने अपने ही विभाग के धर्मेद्र कुमार को पराजित कर दिया.महिला प्रतिभागियों की खो-खो प्रतियोगिता के कड़े मुकाबले में शिक्षा विभाग की टीम ने फिजियोथेरेपी की टीम को पराजित कर दिया. बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंगरेजी विभाग की पूजा ने इतिहास विभाग की संध्या कुमारी को 21-7 से पराजित किया. निर्णायक के रूप में गया जिले के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें